मानस-हिंदी अर्थसहित

यहाँ श्रीरामचरितमानस के हिंदी अर्थसहित कुछ संस्करणों की, दबाव देते ही खुल जाने वाली कड़ियाँ दी जाती हैं l कड़ियाँ इन दिशानिर्देशों के बाद नीचे दी गई हैं –

” यहाँ दी जा रही कड़ियों से पुस्तक प्राप्त करने के लिए आवश्यक दिशानिर्देश ” 

श्री) यहाँ दी जा रही पुस्तकों की बहुत सी कड़ियाँ डिजिटल लायब्ररी ऑफ़ इंडिया (http://www.dli.gov.in/) की है l  मगर डिजिटल लायब्ररी ऑफ़ इंडिया से पुस्तक के पृष्ठ एक एक करके प्राप्त होते हैं l

रा) तथापि http://dli-downloader.blogspot.in/2013/04/fast-dli-downloader-tool-to-download.html यहाँ उपलब्ध डाउनलोडर इन पुस्तकों को सम्पूर्ण रूप से प्राप्त करने का बहुत ही अच्छा साधन है l  

म) यह डाऊनलोडर प्राप्त (एवं सुचारू) कर के उस डाउनलोडर में ‘पुस्तक का बारकोड barcode क्रमांक’ (जो नीचे पुस्तक के नाम के साथ दिये हैं) डाल कर डिजिटल लायब्ररी ऑफ़ इंडिया से सम्पूर्ण पुस्तक प्राप्त की जा सकती है l यह डाउनलोडर न हो तो डिजिटल लायब्ररी ऑफ़ इंडिया से पुस्तक के पृष्ठ एक एक करके प्राप्त करने पड़ते हैं l

ज) इस हेतु नीचे डिजिटल लायब्ररी ऑफ़ इंडिया की केवल चुनिन्दा कड़ियाँ  दे कर फिर आगे बारकोड barcode क्रमांक सहित पुस्तक-सुची दे देना ही पर्याप्त समझा गया है l

सुचनाएँ :

इन पुस्तकों के अलावा भी वहाँ और पुस्तकें हो सकती हैं, जिन्हें ढूँढना चाहिये l यहाँ तो जो पुस्तकें हमें मिली उनको ही सूचीबद्ध किया है l 

कुछ पुस्तकों के पृष्ठों की सुस्पष्टता अपेक्षाकृत कम तो है, जिसके कारण पुस्तक पढने में कुछ कुछ कठिनाई भी होती है, तथापि थोड़े से प्रयास से पठनीय होने के कारण और खासकर विषय से प्रेम होने के कारण ऐसी पुस्तकों को मूल्यवान मानकर उन्हें भी संकलन में स्थान दिया है ताकि ऐसी ही भावना रखने वाले प्रेमी-पाठक गण इनका लाभ उठा सकें l 

य) गुगल google में ‘DLI’ लिखकर आगे पुस्तक का बारकोड barcode क्रमांक डालकर डिजिटल लायब्ररी ऑफ़ इंडिया की कडि प्राप्त होती है; हालाँकि उपरोक्त डाउनलोडर हो तो इनकी कोई आवश्यकता नहीं हैं l  

रा) उपरोक्त डाउनलोडरका प्रशिक्षण https://www.youtube.com/watch?v=aV4eJiX7rys यहाँ उपलब्ध है l

————————————————————————————————–

कड़ियाँ (इनमेंसे कोई (मगर अधिकांश नहीं) शब्दशः एकसमान भी हो सकती है, प्रारूप अलग होने से उन्हें भी दिया है) :-

श्रीरामचरितमानस हिंदी अर्थ सहित – १ (गीताप्रेस का )

https://www.scribd.com/doc/101805268/01-BalKand

श्रीरामचरितमानस हिंदी अर्थ सहित – २

http://www.hindisamay.com/contentDetail.aspx?id=966&pageno=1

श्रीरामचरितमानस हिंदी अर्थ सहित – ३

http://www.ramcharit.in/

श्रीरामचरितमानस हिंदी अर्थ सहित – ४ (यह सुन्दर चित्रों से युक्त है पर सम्पूर्ण नहीं दीखता l )

http://brajramayan.blogspot.in

श्रीरामचरितमानस हिंदी अर्थ सहित – ५

http://hindi.webdunia.com/religion/religion/hindu/ramcharitmanas

श्रीरामचरितमानस हिंदी अर्थ सहित – ६

द्वारा श्री रामनरेश त्रिपाठीजी

(डिजिटल लायब्ररी ऑफ़ इंडिया बारकोड dli barcode 5990010042552)

http://www.new.dli.ernet.in/scripts/FullindexDefault.htm?path1=/data/upload/0042/557&first=1&last=1237&barcode=5990010042552

श्रीरामचरितमानस हिंदी अर्थ सहित – ७

द्वारा श्री श्यामसुन्दरदासजी

(डिजिटल लायब्ररी ऑफ़ इंडिया बारकोड dli barcode 99999990003054)

http://www.new1.dli.ernet.in/scripts/FullindexDefault.htm?path1=/data6/upload/0137/213&first=1&last=1293&barcode=99999990003054

श्रीरामचरितमानस हिंदी अर्थ एवं टीका – ८

द्वारा श्री डॉ. शंकरलाल मेहरोत्रा

भाग – १

https://archive.org/details/raamcharitmaanas_rediffmail_20150917_1101

भाग – २

https://archive.org/details/raamcharitmaanas_rediffmail_20150917_1142

श्रीरामचरितमानस की भावार्थबोधिनी हिंदी टीका – ९

द्वारा स्वामी रामभद्राचार्यजी  महाराज जो उनके द्वारा संपादित बहुचर्चित पाठ पर आधारित है-

इसकी कडी नहीं देकर यहाँ यह निर्देशित कर दिया जाता है की यह पुस्तक जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी के अंतर्जाल पृष्ठ पर प्राप्त डाऊनलोड विभाग से आसानी से प्राप्त की जा सकती हैं l

टिप्पणी करे